इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan in Jail: आर्यन खान को जेल के पकवान रास नहीं आ रहे हैं। जब से वह जेल (Aryan Khan in Jail) में आया है तब से पानी बिस्किट और चिप्स खाकर काम चला रहा है। इस बात की जानकारी श्रवण नडार ने दी, जो कि “जेल में ही एक कैदी था जो धोखाधड़ी के केस में छह महीने की सजा काट रहा था। श्रवण की 16 अक्टूबर को जेल से रिहाई हो गई है। नडार ने बताया कि जब से आर्यन जेल में आया है उसने सिर्फ पहले दिन चाय पी थी। उसके बाद से उसने जेल का खाना नियमानुसार ले तो लिया। लेकिन खाया नहीं बल्कि किसी दूसरे को दे दिया।”
“यह सिलसिला तब से चल रहा है जब से वह जेल (Aryan Khan in Jail) में आया है। श्रवण ने बताया कि उसे खाना देने की जिम्मेदारी जेल प्रसाशन ने मुझे दी थी। वह जेल में किसी भी बात नहीं करता बस एकांत में ही बैठा रहता है। जब उसे पता चला कि मैं जेल से बाहर जा रहा हूं तो उसने मुझे रिहाई की शुभकामनाएं दी थी। श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि जो पैसे आर्यन को घर से भेजे गए थे उन्हीं से अभी तक काम चला रहा है। छोटा खान अभी तक जेल कैंटीन के चिप्स, बिस्किट और पानी पीकर 20 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। क्योंकि कल अदालत में उसकी जमानत पर सुनवाई होनी है।”
Zomato In Controversy: ग्राहक को हिंदी नहीं आने पर जोमैटो के कस्टमर केयर नहीं दिया रिफंड
श्रवण नडार ने बताया कि जिस दिन आर्यन जेल में दाखिल हुआ तब सबसे पहले उसके बाल कटवाए गए उसके बाद फिर दाढ़ी बनवाई गई। उस समय आर्यन के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। इसके बाद उसने जेल की गर्मागर्म चाय का स्वाद चखा। फिर उसे उस बैरक में भेज दिया गया जहां एक ही हाल में 400 कैदी रहते हैं। इस बैरक में चार सेल बने हुए हैं, हर सेल में 100 कैदियों को रखा गया है। ऐसे में रात को हिलने ढुलने में भी परेशानी आना स्वभाविक है। ऐसे में आर्यन खान पिछले 12 दिनों से जेल में करवटें बदल कर रातें काटने की कोशिश कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…