इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan in Jail: आर्यन खान को जेल के पकवान रास नहीं आ रहे हैं। जब से वह जेल (Aryan Khan in Jail) में आया है तब से पानी बिस्किट और चिप्स खाकर काम चला रहा है। इस बात की जानकारी श्रवण नडार ने दी, जो कि “जेल में ही एक कैदी था जो धोखाधड़ी के केस में छह महीने की सजा काट रहा था। श्रवण की 16 अक्टूबर को जेल से रिहाई हो गई है। नडार ने बताया कि जब से आर्यन जेल में आया है उसने सिर्फ पहले दिन चाय पी थी। उसके बाद से उसने जेल का खाना नियमानुसार ले तो लिया। लेकिन खाया नहीं बल्कि किसी दूसरे को दे दिया।”
“यह सिलसिला तब से चल रहा है जब से वह जेल (Aryan Khan in Jail) में आया है। श्रवण ने बताया कि उसे खाना देने की जिम्मेदारी जेल प्रसाशन ने मुझे दी थी। वह जेल में किसी भी बात नहीं करता बस एकांत में ही बैठा रहता है। जब उसे पता चला कि मैं जेल से बाहर जा रहा हूं तो उसने मुझे रिहाई की शुभकामनाएं दी थी। श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि जो पैसे आर्यन को घर से भेजे गए थे उन्हीं से अभी तक काम चला रहा है। छोटा खान अभी तक जेल कैंटीन के चिप्स, बिस्किट और पानी पीकर 20 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। क्योंकि कल अदालत में उसकी जमानत पर सुनवाई होनी है।”
Zomato In Controversy: ग्राहक को हिंदी नहीं आने पर जोमैटो के कस्टमर केयर नहीं दिया रिफंड
श्रवण नडार ने बताया कि जिस दिन आर्यन जेल में दाखिल हुआ तब सबसे पहले उसके बाल कटवाए गए उसके बाद फिर दाढ़ी बनवाई गई। उस समय आर्यन के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। इसके बाद उसने जेल की गर्मागर्म चाय का स्वाद चखा। फिर उसे उस बैरक में भेज दिया गया जहां एक ही हाल में 400 कैदी रहते हैं। इस बैरक में चार सेल बने हुए हैं, हर सेल में 100 कैदियों को रखा गया है। ऐसे में रात को हिलने ढुलने में भी परेशानी आना स्वभाविक है। ऐसे में आर्यन खान पिछले 12 दिनों से जेल में करवटें बदल कर रातें काटने की कोशिश कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…