India News (इंडिया न्यूज), Hair Dryer Explodes In Bagalkot : अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक महिला हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रही थी। अचानक हेयर ड्रायर फट गया। इससे महिला के दोनों हाथ कट गए। दरअसल हेयर ड्रायर महिला की सहेली ने मंगवाया था, लेकिन जब कूरियर आया तो उसकी सहेली वहां नहीं थी। इसलिए महिला ने खुद ही उसे रिसीव किया। जब उसने हेयर ड्रायर ऑन किया तो वह फट गया और महिला के दोनों हाथ बुरी तरह जल गए। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसके दोनों हाथ काटने पड़े। घायल महिला का नाम बसम्मा है। उसके पति का नाम पापन्ना था। वह सेना में था। बसम्मा के पति पापन्ना की 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट से मौत हो गई थी।
इस मामले में जैसी-जैसे जानकारी सामने आ रही है, हेयर ड्रायर में विस्फोट होने को लेकर संदेह पैदा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बसम्मा की सहेली ने चौंकाने वाली बात बताई है। शशिकला ने हेयर ड्रायर का ऑर्डर नहीं दिया था, लेकिन उनके नाम पर हेयर ड्रायर का पार्सल कैसे आया? सवाल उठता है कि पैसे किसने दिए। यह भी पता चला है कि हेयर ड्रायर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक कंपनी में बना था। ऐसे में इस विस्फोट ने कई संदेह पैदा कर दिए हैं।
शशिकला ने पार्सल रिसीव करने के लिए बसम्मा को फोन किया। बसम्मा के मुताबिक, जब उन्होंने पार्सल खोला तो अंदर हेयर ड्रायर था। उसी समय वहां मौजूद एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि इसे ऑन करके दिखाओ। इसके बाद जैसे ही उन्होंने हेयर ड्रायर ऑन किया, उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण बसम्मा का हाथ टूट गया, उंगलियां टूट गईं। घर खून से भर गया। आनन-फानन में पड़ोसी ने उन्हें इलकल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान उनके दोनों हाथ काटने पड़े। सूचना मिलने पर हुंगुंडा के विधायक विजयानंद कशप्पन भी घायल बसम्मा को देखने अस्पताल पहुंचे।
CM Yogi ने देखी गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित The Sabarmati Report, विक्रांत मैसी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के आर्य नगर इलाके में एक…
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर…
Mainpuri News: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के करहल में सपा को वोट देने से इंकार करने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और…
कौन सा धर्म पहले आया...हिंदू या इस्लाम? जानें किसने की दोनों बड़े धर्में की उत्पत्ति