इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Pathaan): शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की बिकिनी को लेकर शुरू हुए बवाल के बीच भारत में खूब विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कुछ बदलाव करने को कहा था.जिससे अब पठान साल 2023 की पहली फिल्म बन गई है, जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है.वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेंसर बोर्ड की चीफ रह चुकीं आशा पारेख ने इस पूरे मामले में रिएक्शन देते हुए गाने को हटाने को कहा है.

फिल्म बॉयकॉट कल्चर की शिकार न हो- आशा पारेख

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आशा पारेख ने अपने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ‘पठान’ को लेकर कहा, ‘हम और फ्लॉप फिल्में बर्दाश्त नहीं कर सकते. मुझे नहीं पता कि सेंसर बोर्ड इस पर क्या कहता है, लेकिन मैं इतना कह रही हूं, आपत्तिजनक हिस्से को हटा दें ताकि फिल्म आसानी से रिलीज हो जाए.’आशा पारेख ने आगे कहा, ‘फिल्म देखने जाने वालों के मन में डर पैदा हो गया है। वो इस डर की वजह से फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं कि पता नहीं उनके साथ क्या होगा? इसी वजह से फिल्म बुरी तरह से पिट रही हैं. ठीक ऐसा ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ भी हुआ था, लेकिन अब ऐसा ‘पठान’ के साथ नहीं होना चाहिए. हमारी इंडस्ट्री को एक बड़ी हिट की जरूरत है.’

‘मैं साल से ज्यादा इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा 60 रही हूं. अपने पूरे फिल्मी करियर में इतना बुरा रिसेशन नहीं देखा. अब हमारी इंडस्ट्री को एक बड़े हिट की जरूरत है. इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फिल्म बॉयकॉट कल्चर की शिकार न हो.’

Also Read: ‘हैप्पी बर्थडे माय लव…’बिपाशा के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर ने, कुछ इस तरह किया बर्थडे विश