India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Auto-Taxi Strike: आज सुबह से दो दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम चल रहा है। इसका असर गुरुवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। आज हड़ताल की वजह से लोगों को ऑटो-टैक्सी बहुत कम मिल रही है। काफी देर तक प्रयास करने के बाद ऑटो-टैक्सी मिलने पर उसके चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जो यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहा है।

दिल्ली में ऑटो टैक्सी हड़ताल

दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 22 से 23 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर ऑटो-टैक्सी पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया है। हड़ताल की वजह से दैनिक यात्रियों और अन्य यात्रा योजनाओं के लिए बाहर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: Auto-Taxi Strike: दिल्ली-NCR वालों को नहीं मिलेगी ऑटो-टैक्सी, यूनियन ने किया हड़ताल का एलान

ऑटो चालक मांग रहे हैं मनमाना पैसा’

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि मुझे टैक्सी नहीं मिल रही है, मैं काफी समय से ऑनलाइन कैब बुक करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन बुकिंग नहीं हो रही है। ऑटो चालक मनमाना पैसे की मांग रहे हैं।

हड़ताल की वजह?

दिल्ली एनसीआर की करीब चार लाख टैक्सियां ​​कल तक सड़कों पर नहीं उतरेंगी। कैब की लोकप्रियता ने ऑटो और टैक्सियों की कमाई में कटौती की है। साथ ही भारी कमीशन भी लगाया है।

उपाध्यक्ष आरएस राठौर ने कही ये बात

दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष आरएस राठौर ने कहा, यात्रियों को टैक्सी नहीं मिल रही है। टैक्सी न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए अवैध रूप से काम कर रही एग्रीगेटर कंपनियां जिम्मेदार हैं। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम आगे भी आंदोलन करेंगे। हमारी मांग है कि ऐप आधारित वाहनों पर रोक लगाई जाए।

Also Read: Delhi Airport: एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, CISF जवानों ने बचाई जान