Besharam Rang Controversy: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ विवादों में चल रही है। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के चलते फिल्म पर संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। फिल्म के गाने को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध देखने को मिल रहा है। कई लोग फिल्म को बान करने की मांग कर रहे हैं। ‘बेशरम रंग’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर अब साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयानों को लेकर गुस्सा किया है। नरोत्तम मिश्रा ने गाने को लेकर कहा था कि ‘पठान दोषों से भरा था’ तथा ‘विषाक्त मानसिकता’ का था। साथ ही मध्य प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगाने की धमकी दी थी। उनके इस बयान को लेकर एक ट्वीट कर यारलागड्डा ने लिखा कि “हम वास्तव में अब बहुत नीचे जा रहे हैं।”
जानकारी दे दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि “गाने में जो पहनावा पहना गया है वह आपत्तिजनक है। जाहिर है कि इस गाने को फिल्माने के पीछे प्रदूषित दिमागों का हाथ है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जब जेएनयू में विरोध प्रदर्शन के लिए गई थी तो टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं और इसलिए मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि वे गाने के दृश्य को ठीक करें, वेशभूषा को सही करें, अन्यथा रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।”
बता दें कि ‘बेशरम रंग’ इस फिल्म का पहला सॉन्ग है। इस गाने में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण समुद्र तट पर साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है। वैभवी मर्चेंट ने इस गाने को कोरियोग्राफी की है। वैभवी ने बताया था कि “दीपिका ‘बेशरम रंग’ में जिस तरह दिख रही हैं, उसके लिए बहुत मेहनत की है। उसके साथ एक पूरा दल था- डाइटीशियन, उसका फिजिकल ट्रेनर और शालेना की शानदार आउटफिट्स।”
उन्होंने आगे कहा कि “जिस तरह से उन्होंने अपनी पसंद की सभी आउटफिट्स को पहना, उससे मैं बहुत प्रभावित हुई, हां, वह इसे पहनने में मस्त हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि वास्तव में एक निश्चित शैली को ट्रिगर किया जिसमें इस गाने को शूट किया जाना चाहिए।”
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…