इंडिया न्यूज:(Bajrangi Bhaijaan sequel Pavanputra Bajarangi) बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की इस साल दो फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनमें किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 शामिल है। जैसा की सब जानतें है की सलमान की फिल्मों के लिए फैंस बहुत एक्साइटिड रहते है और अब सलमान अपनी 2 फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है। जिसमें यह कहा गया है कि जल्द ही सलमान खान की एक और फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी। जो बजरंगी भाईजान का सीक्वल है।
बजरंगी भाईजान का सीक्वल
2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान लोगों के बीच खूब मशहूर हुई थी। इस फिल्म को देखा हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे और फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था इसलिए बजरंगी भाईजान के सीक्वल “पवनपुत्र बजरंगी” को दर्शकों के सामने लाने की तैयारी हो रही हैं। कहा जा रहा है कि बजरंगी भाईजान का सीक्वल पवनपुत्र बजरंगी जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी।
कौन होगा फिल्म में शामिल
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक यह सलमान खान की फिल्म है तो इसमें सलमान खान तो बेशक होंगे ही लेकिन करीना कपूर के होने और ना होने पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी मिली है कि करीना कपूर को इस फिल्म से काट दिया गया है और उनकी जगह पर पूजा हेगड़े नजर आ सकते हैं। पूजा इस फिल्म में वही किरदार निभा सकती हैं। जो करीना ने निभाया था।
क्या होगी फिल्म की कहानी
जिस तरह से बजरंगी भाइजान में पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की कहानी दिखाई गई थी। जो अपनी मां के साथ भारत आती है और खो जाती है। जिसे पवन पाकिस्तान उसकी मां के पास पहुंचाने का प्रण लेता है। उसी तरह से इस फिल्म की कहानी में भी कुछ इस ही एंगल से जुड़े होने की बात की जा रही है लेकिन अभी तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई हैं।
ये भी पढ़े: हिजाब, नमाज और रोजा को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुई राखी से फातिमा बनीं राखी