इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
जब कभी टेलकम पाउडर पुराना हो जाता है तो हम इसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल अपने ब्यूटी रूटीन में कई अन्य तरीकों से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह कर सकते हैं टेलकम पाउडर का इस्तेमाल ब्यूटी रूटीन में।
( Beauty Tips: Many benefits of talcum powder, learn easy beauty tips)
अगर आपकी पलकें हैं पतली
thin eyelashes
अगर आपकी पलकें पतली हैं तो आप टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से अपनी पलकों को घनी बना सकती हैं। इसके लिए मस्कारा ब्रश में टेलकम पाउडर लें और पलकों पर लगाएं। ध्यान रखें कि पाउडर आपको बिल्कुल लाइट लगाना है। फिर इसके ऊपर मस्कारा लगाएं। इससे आपकी पलकें मोटी और घनी लगेंगी।
( Beauty Tips: Many benefits of talcum powder, learn easy beauty tips)
काजल फैलने की समस्या
mascara spill problem
कई लड़कियों को काजल लगना पसंद होता है लेकिन कुछ काजल थोड़ी ही देर बाद फैलने लगते हैं। अगर आप भी समस्या से निपटना चाहती हैं तो काजल लगाने के बाद किसी स्टिक या ईयरबड से टेलकम पाउडर लगाएं। इससे काजल फैलेगा नहीं और आँखें भी बड़ी लगेंगी।
( Beauty Tips: Many benefits of talcum powder, learn easy beauty tips)
ऑयली स्किन से हैं परेशान
Troubled by oily skin
ऑयली स्किन वाली लड़कियाँ अक्सर इस बात से परेशान रहती हैं कि उनका मेकअप ज्यादा देर तक टिका नहीं रहता है। ऐसे में आप टेलकम पाउडर की मदद से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं, इसके लिए फेस पाउडर के साथ टेलकम पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे पर मौजूद ऑयल अब्सॉर्ब हो जाएगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
( Beauty Tips: Many benefits of talcum powder, learn easy beauty tips)
अगर पसीने के कारण बाल चिपचिपे है तो
If the hair is sticky due to sweat
गर्मियों में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इसके अलावा अगर आपके सिर की त्वचा ऑयली है तो स्कैल्प पर तेल जमा होने के कारण बाल चिपचिपे रहते हैं। ऐसे में अगर आपको कहीं बाहर जाना है और आप शैंपू नहीं कर पा रही हैं तो टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें। इसके लिए स्कैल्प पर टेलकम पाउडर छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर कंघी कर लें।
Also Read: https://indianews.in/kaam-ki-baat/rajasthan-royals/
Also Read: https://indianews.in/ipl-2022/dc-schedule-for-ipl-2022/
Connect With Us: Twitter । Facebook