India News(इंडिया न्यूज़), Bhopal AIIMS: भोपाल एम्स के डॉक्टर्स ने कमाल करते हुए मरीज का सफल अवेक क्रैनियोटॉमी ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के दौरान मरीज पूरे होश में रहा और उसने पियानो बजने के साथ हनुमान चालीसा भी पढ़ी।
दरअसल, Bhopal AIIMS के न्यूरोसर्जरी विभाग में एक युवक का सफल अवेक क्रैनियोटॉमी ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन के दौरान युवक पूरी तरह से होश में रहा। इस युवक के दिमाग का ट्यूमर मोटर क्षेत्र के एकदम पास था। ऐसे में जब ऑपरेशन किया जा रहा था तब मरीज को सामान्य एनेस्थीसिया में ऑपरेशन करने पर कमजोरी होने की संभावना थी। इस वजह से ये ऑपरेशन बेहद ही चुनौतीपूर्ण था। लेकिन युवक ने भी इस ऑपरेशन में डॉक्टर्स की मदद की और वह ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से होश में रहा।
सर्जरी के वक्त युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इतना ही नहीं उसने पियानो भी बजाय और मंदिर में आरती के समय बजाय जाने वाले मंजीरे भी बजाए। वह ऑपरेशन के दौरान बिलकुल भी नर्वस नहीं हुआ। उसने पूरी हिम्मत के साथ डॉक्टर्स की मदद की और डॉक्टर्स ने भी सफलतापूर्वक ब्रेन ट्यूमर युवक ने दिमाग से निकाल दिया।
बार-बार दौरे पड़ने की समस्या लेकर भोपाल एम्स के न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आया था। जहां प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राज और डॉ. प्रदीप चौकसे ने बैठक कर हाथ-पैरों की कमजोरी के जोखिम को कम करने के लिए अवेक क्रैनियोटॉमी करने का फैसला लिया था। डॉ. सुमितराज ने बताया कि डॉ. अमोल मित्तल और डॉ. रंजीत के साथ निलकर इस ऑपरेशन को किया।
क्रैनियोटॉमी के बाद ट्यूमर देखा गया। जब ट्यूमर को बाहर निकाला गया, उसी समय मरीज को पियानो बजाने के लिए कहा गया। प्रक्रिया के दौरान मरीज से लगातार बातचीत होती रही। प्रक्रिया के अंत में रोगी अपने अंगों को भी हिला रहा था। इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें डॉ. आशुतोष कौशल और डॉ. अनुपमा शामिल थे।
आपको बता दे, अवेक क्रैनियोटॉमी एक इंट्राक्रानियल सर्जिकल प्रक्रिया है। जिसमें घाव की मैपिंग और रीसेक्शन के लिए जहां सर्जरी के दौरान मरीज को जानबूझकर जगाया जाता है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह प्रक्रिया तेजी से लोकप्रिय हुई और इसके परिणाम भी बेहतर आ रहे हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…
Diabetes में भूलकर भी न खाएं ये 5 हेल्दी सब्जियां, वरना झट से बढ़ जाएगा…
India News (इंडिया न्यूज़),Bijnor: 6 साल की बालिका को 2 किशोर खंडहर हो चुकी मंडी…
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को काफी बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…