India News (इंडिया न्यूज़), Joe Biden: इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रम्प के बीच अपनी मानसिक याददाश्त को लेकर चर्चा हो रही है। बाइडेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा डोनाल्ड ट्रम्प भी गलतियां करते हैं। मंगलवार, 27 फरवरी को प्रसारित एनबीसी के लेट नाइट विद सेठ मेयर्स पर बाइडेन ने ट्रम्प के अपनी पत्नी के नाम भूल जाने घटना का जिक्र किया। बता दें, ट्रम्प ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी को एक अलग नाम से बुलाया था। तब से यह कह कर मजे लिये जा रहे कि वे अपनी पत्नी का नाम भूल गये।
पत्नी का नाम भूल गये- बाइडेन
बिडेन ने ट्रम्प का जिक्र करते हुए कहा, “आपको दूसरे आदमी पर ध्यान देना होगा। नंबर एक, उसकी उम्र लगभग मेरे जितनी ही है, लेकिन वह अपनी पत्नी का नाम याद नहीं रख पाता । नंबर दो, यह इस बारे में है कि आपके विचार कितने पुराने हैं।” बिडेन ने कहा कि वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के विचार पुराने हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- AAP ने चार मौजूदा विधायकों को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार
याददाश्त के सवाल को टाला-
81 वर्षीय बिडेन ने कई बार अपनी उम्र और मानसिक याददाश्त के बारे में सवालों को हंस कर टालने की कोशिश की। इस दौरान वो अमेरिकी नागरिकों के डर पर अटकते दिखे। दरअसल, इन दिनों दोनो उम्मीदवारों बाइडेन और ट्रम्प के बारे में अमेरिका में यह कहा जा रहा कि उनकी उम्र अब एक और कार्यकाल पूरा करने की नहीं है।
अमेरिका के लोग भी परेशान:
जनवरी में एनबीसी न्यूज ने एक पोल कराया जिसमें आधे डेमोक्रेट सहित तीन-चौथाई मतदाताओं का कहना है कि उन्हें बिडेन की उम्र को लेकर चिंता है। वहीं पचास फीसद से भी कम लोग 77 वर्षीय ट्रंप के बारे में भी ऐसी ही राय रखते हैं।उम्र की चिंताएं इस महीने की शुरुआत में 2024 के अभियान में सबसे आगे थीं। बाइडेन ने इस मुद्दे को तब और जटिल बना दिया जब उन्होंने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ भूल गये।