इंडिया न्यूज:(Amitabh bachchan) बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन हाल फिलाहाल हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। इसी बीच शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए हैं। वही बिग बी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग के जारियां सभी को दी। उसके साथ ही आपको बता दें की अमिताभ बच्चन की पसली में चोट आई है।

अमिताभ बच्चन को कहां लगी चोट

अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग में एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। उन्हें  रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और उनकी दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसके हादसें के बाद डायरेक्टर ने शूटिंग रोक दी है और टीम ने अमिताभ बच्चन को हैदराबाद के एआईजी  अस्पताल में भर्ती कराया है। वही अब तक की मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर की सलाह लेने के बाद सीटी स्कैन कराया गया और अब अमिताभ बच्चन घर वापस आ चुके हैं।

ब्लॉग के जरिए दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी। वही उन्होंने ब्लॉग में लिखा सांस लेने में और हिलने डुलने में दर्द हो रहा है इसलिए फिलहाल काम को स्थगित कर दिया गया है पर में फोन पर उपलब्ध हो लेकिन ज्यादातर टाइम बेड रेस्ट पर ही हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज शाम जलसा के बाहर प्रशंसकों को देखना मुश्किल होगा और उन्हें सलाह देता हूं कि वह जलसा के बाहर ना आऐ। वही अपकों बताएं तो हर रविवार को अमिताभ के चाहने वाले जलसा के बाहर आते हैं और अमिताभ उनका अभिनंदन भी करते हैं लेकिन फिलहाल वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।

41 साल पहले भी हो चुका है हादसा

अमिताभ बच्चन के साथ ये कोई पहला हादसा नहीं है। शूटिंग के दौरान के अमिताभ के साथ कई हादसे हो चुके हैं। वहीं 41 साल पहले भी ऐसा ही हादसा अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था। तारीख थी 26 जुलाई 1982 जब अमिताभ फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान एक्शन सीक्वेंस करते हुए अमिताभ के पेट में चोट लग गई थी। जिस वजह से वह काफी लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहें थें। वही बात यहां तक आ गई थी कि डॉक्टर ने भी उनके ना बचने की बात कहा दी थी। लेकिन उस समय बिग बी ने मौत को पीछे छोड़ते हुए जिंदगी को गले लगाया था।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख खान ने सुनाई दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की वजह से पिटाई की दर्द भरी दास्तान