‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत की वजह क्या है ये हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में एक्ट्रेस के मामा पवन शर्मा ने कई बड़े खुलासे किए हैं, पवन शर्मा ने बताया कि शीजान खान, तुनिषा के साथ रिलेशन में रहकर भी कमिटेड नहीं था और एक ही समय पर कई लड़कियों के साथ वो बातें करता और संपर्क में रहता था जिसे लेकर तुनिषा डिप्रेशन और स्ट्रेस में रहती थी। एक्ट्रेस के मामा ने बताया कि 16 दिसंबर को भी तुनिषा को शीजान खान के धोखे के बारे में पता चला जिसके चलते उसे एंग्जाइटी अटैक आया था, जिसके बाद तुनिषा की माँ ने शीजान से बात भी की थी।
पवन शर्मा का कहना है कि तुनिषा की मां ने शीजान से कहा था कि जब कुछ होना नहीं था तो इतने करीब क्यों आये और अचानक से यूं छोड़ देना सही नहीं है। एक्ट्रेस के मामा ने बताया कि तुनिषा और शीजान पहले अच्छे दोस्त थे और बाद में कुछ महीने पहले रिलेशन में आये थे। 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा के साथ यह कहते हुए ब्रेकअप कर लिया की वह अब किसी और के साथ है, इसलिए यह रिश्ता खत्म कर रहा। अगर शीजान ने कुछ नहीं किया या हुआ तो तुनिषा जो अपने करियर में अच्छा कर रही थी, वो आत्महत्या क्यों करती। पवन शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि तुनिषा सेट पर शूट के ब्रेक में सीधे शीजान के मेक-अप रूम में क्यों जाती है और वहाँ हैंग करती है? यही सब कुछ समझने के लिए काफी है कि कुछ तो दोनों में उस दौरान हुआ, इसलिए शीजान से पूछताछ बहुत जरूरी है।
पवन शर्मा ने कहा कि शीजान के मोबाइल की पुलिस को सही से जांच करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दोनों की शादी को लेकर फिलहाल कोई बात नहीं थी। लेकिन शीजान का परिवार तुनिषा के बहुत करीब आ गया था, तुनिषा अक्सर शीजान के घर जाती थी, शीजान की बहन और मां तुनिषा के घर आते थे। ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में Tunisha Sharma शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थीं।