इंडिया न्यूज़:- बिग बॉस रियलिटी शो दर्शकों को खूब पसंद आता है, इस शो की बढ़ती रेटिंग की वजह से बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं. इस 16वें सीजन में लगातार कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है. अब फिल्म अभिनेता और शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट को खरी खोटी सुनाई है जिसकी बड़ी वजह ये है. बिग बॉस के घर में रहने के लिए कुछ नियम हैं, इन नियमों में से एक सिगरेट को खुले में न पीना भी है. इस नियम को लेकर कई बार कंटेस्टेंट्स की तरफ से उल्लंघन भी किया गया है, लेकिन अब बिग बॉस ने सजा का ऐलान किया.

इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में कई बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को हिदायत दी कि वे खुले एरिया में सिगरेट न पिएं. बिग बॉस के घर में सिगरेट जोन भी बनाया गया है,जहाँ पर कंटेस्टेंट जाकर सिगरेट पी सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग गार्डन एरिया में कई बार सिगरेट पीते हुए नज़र आते हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने भी साजिद खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट और एमसी स्टैन समेत कई घरवालों को खुले में सिगरेट पीने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी. बिग बॉस भी घरवालों को कई वॉर्निंग दे चुके हैं.

अब नहीं मिलेगी सिगरेट

बिग बॉस ने अब ये ऐलान किया है कि अब घर के अंदर सिगरेट नहीं पहुंचेगी। बिग बॉस ने अब से सिगरेट भेजने से साफ मना कर दिया है. बाथरूम में सिगरेट पी रहे एमसी स्टैन, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान का नाम लेते हुए बिग बॉस ने कहा, “आखिरी सिगरेट है. भरपूर आनंद ले लीजिए इसका, लेकिन ये अब आपकी आखिरी सिगरेट है, इसके बाद से घर में सिगरेट नहीं भेजी जाएंगी