India News (इंडिया न्यूज), GT vs DC: आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला बुधवार (17 अप्रैल ) को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 89 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से दिए गए 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए।
दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात ने टेके घुटने
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (8 रन) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। जिसके बाद टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। बल्लेबाज रशीद खान ने सबसे अधिक 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा- 2 रन, साई सुदर्शन- 12 रन, डेविड मिलर- 2 रन, अभिनय मनोहर- 8 रन, शाहरुख खान- 0 रन, राहुल तेवतिया- 10 रन, मोहित शर्मा- 2 रन, नूर अहमद- 1 रन, स्पेंसर जॉनसन- 1 रन। वहीं दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही अक्षर पटेल और खलील अहमद 1-1 विकेट हाथ लगी।
दिल्ली को मिली आसान जीत
बता दें कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात ने बहुत छोटा लक्ष्य रखा था। जिसको दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ- 7 रन, अभिषेक पोरेल- 15 रन, शाई होप- 19 रन, ऋषभ पंत- 16 रन नाबाद, सुमित कुमार- 9 रन नाबाद बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से संदीप वारियर ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को 1-1 विकेट मिले।
GT VS DC Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews