India News(इंडिया न्यूज), Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1200 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 5 नवंबर 2023 तक रहेगी। एसआई के पदों पर ये भर्तियां बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जारी किया गया है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित डेट पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के के अनुसार, आयोग पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर बहाली करेगा। आवेदन सिर्फ आनलाइन मोड में ही सबमिट किए जाएंगे। अन्य माध्यमों से आवेदन मान्य नहीं होंगे। जारी भर्ती विज्ञापन को अच्छी तरह से उम्मीदवार पढ़ लें फिर अप्लाई करें।
एसआई के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना चाहिए। महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की उम्र सीमा 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी निर्धारित की गई है। आयु गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।
इसके लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा, एग्जाम का सिलेबस आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आवेदक इस बाद का विशेष ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य रहेगा।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…
Diabetes में भूलकर भी न खाएं ये 5 हेल्दी सब्जियां, वरना झट से बढ़ जाएगा…
India News (इंडिया न्यूज़),Bijnor: 6 साल की बालिका को 2 किशोर खंडहर हो चुकी मंडी…
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को काफी बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…