Bihar Violence: रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई हिंसा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडु से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए। हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदुओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- गिरिराज सिंह
इसी कड़ी में 4 अप्रल को बीजेपी नेता गिरीराज सिंह का भी बयान सामने आया था। उन्होनें कहा था कि ये (नीतीश कुमार) मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए हिंदुओं पर हमले करवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, वोट के खातिर ये रमजान में छुट्टी दे रहे हैं। शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टियां हो रही हैं आप (नीतीश) लाल किला बना लें, आप ताज महल बना लें, आप मस्जिद भी बना लें हमें कोई लेना देना नहीं लेकिन अगर हिंदुओं पर हमला होगा तो उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kerala Court: 41 साल के आदमी ने नाबालिग लड़के का किया यौन शोषण, अदालत ने दी 7 साल जेल की सजा