India News (इंडिया न्यूज), BLF Leader Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के नेता डॉ. अल्लाह निजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान को खत्म करने के लिए भारत से मदद मांगी है। इसमें बीएलएफ नेता को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि भारत हमें पाकिस्तान से छीनी गई 93,000 राइफलें और सिर्फ 10-10 गोलियां दे दे। हम पाकिस्तान को खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा, इस वीडियो में वो ये भी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमें मिसाइल या परमाणु बम की जरूरत नहीं है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। अपनी हार स्वीकार करते हुए करीब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और अपनी बंदूकें भारत को सौंप दी थीं। पाकिस्तान का प्रांत बलूचिस्तान पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहता है और इसलिए वहां कई समूह लगातार पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार उन पर अत्याचार करती है।
BLF Leader Viral Video (बीएलएफ नेता ने भारत सरकार से की ये मांग)
93,000 राइफलें दो, पाकिस्तान को खत्म कर देंगे — बीएलएफ कमांडर की भारत से अपील
बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के नेता डॉ. अल्लाह निजार ने भारत से कहा है कि अगर हमें 93,000 राइफलें और हर राइफल के साथ सिर्फ 10 गोलियां मिल जाएं, तो हम पाकिस्तान का खात्मा कर सकते हैं।#Balochistan |… pic.twitter.com/e8Zhp330Jt
— RT Hindi (@RT_hindi_) May 12, 2025
बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के नेता डॉ. अल्लाह निजार ने कहा कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, ईरान और अफगानिस्तान को भी उनकी मदद करनी चाहिए। कमांडर निजार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार यह कहता रहा है कि हमें भारत और अफगानिस्तान से मदद मिल रही है। जब वे आप पर आरोप लगा रहे हैं तो आप खुलकर हमारा समर्थन क्यों नहीं करते। पड़ोसी देश होने के नाते आपका यह कर्तव्य है कि आप हमारे वैध संघर्ष में हमारी मदद करें।