India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood: शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने आज लालबागचा राजा मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरे देश गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
वहीं पूरा मुंबई शहर भी इस वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। बॉलीवुड सितारे भी लगातार लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब इस लिस्ट में ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये एक एडल्ट कॉमेडी मूवी है, जिसे अनिल कपूर के दामाद करण बूलानी ने डायरेक्ट किया है और रिया कपूर-एकता कपूर प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपला और शिबानी बेदी भी हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, ऐसे में अपनी फिल्म के रिलीज से पहले शहनाज ने लालबागचा राजा मंदिर में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फैंस ने एक्ट्रेस पर खूब लुटाया प्यार (Bollywood)
सामने आए वीडियो में शाहनाज पिंक कलर के एथनिक वियर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज ने पिंक कलर के कुर्ते के साथ उसी कलर का शरारा भी पहना हुआ था। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाया और हल्का-फुल्का मेकअप किया। शहनाज के फैंस को भी उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो देखने के बाद फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
देसी अवतार में पहुंची एक्ट्रेस नई संसद भवन
इससे पहले शहनाज गिल नए संसद भवन का दौरा कर चुकी थी। इसी बिच सहनाज गिल अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की पूरी कास्ट के साथ नई संसद देखने के लिए गयी थीं। इस दौरान चारों एक्ट्रेसेस ने साड़ी पहन रखी थी और देसी अवतार में नई संसद से उनका वीडियो भी सामने आया था। जिसमें चारों एक्ट्रेसेस नई संसद घूमती और वहां की खूबसूरत आर्ट की तारीफें करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी नजर आए थे।
Also Read: Tiger ने अपने फैंस को दी खुश खबरी, इस दिन रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ की फिल्म Ganapath का टीजर