India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के रिलीज से कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म के शानदार ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।लेकिन अब फैन्स के इस क्रेज को एक और लेवल ऊपर ले जाने के लिए, मेकर्स फिल्म का लेटेस्ट ट्रैक ‘पसूरी नू’ लेकर सामने आए हैं इस गाने को अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज के साथ फिर से लेटेस्ट स्टाइल में रिकिएट किया गया है।

अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार गाया गाना

फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है, वहीं इसका म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी ने दिया हैं। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी के हैं ‘सत्यप्रेम की कथा’ का म्यूजिक दिलों को छूने के साथ-साथ इनर्जी से भी भरा हुआ है। इससे पहले रिलीज हुए गाने जैसे ‘नसीब से’, ‘आज के बाद’, ‘गुज्जू पटाका’ और ‘सुन सजनी’ पहले से ही ऑडियंस के दिल जीत चुके हैं। अब ‘पसूरी नू’ की एंट्री ने फिल्म की गाने को और भी खास बन गया है।

29 जून 2023 होगी फिल्म रिलीज़

‘सत्यप्रेम की कथा’ एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े है पैमाने पर सहयोग का सिम्बाॅल दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और डाॅयरेक्टर समीर विद्वांस के साथ अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Adipurush Ticket: बजट का पैसा कमाने के लिए इतने पैसों में बिकेगी आदिपुरुष की टिकट, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला