India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood: सोशल मीडिया पर इस वक्त सलमान खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान अपनी भांजी को गोद में उठाकर गणपति बप्पा की आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर देश भर में लोग गणपति बप्पा को अपने घर लाए। इसी कड़ी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी गणपति बप्पा पधार चुके हैं।
इस मौके पर अर्पिता के परिवार ने बप्पा का जोरदार स्वागत किया। अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो इसी बीच सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी भांजी को गोद में लेकर बप्पा की आरती करते हुए दिख रहे हैं।
पापा सलीम खान बप्पा की आरती उतारते हुए नजर आये
दरअसल, ये वीडियो सलमान खान ने खुद गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दिए। वीडियो की शुरुआत में सलमान की मां सलमा और पापा सलीम खान बप्पा की आरती उतारते हुए नजर आते हैं। इसके बाद सलमान खान भी वीडियो में आरती करते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस वीडियो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा तो वो ये था कि सलमान इस दौरान अपनी क्यूट सी भांजी आयत को गोद में लिए नजर आए।
सलमान के इस अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया (Bollywood)
इस दौरान जहां सलमान ब्लैक कुर्ते में नजर आए तो वही उनके साथ ट्विनिंग करती हुई उनकी भांजी भी ब्लैक कलर का लहंगा- चोली पहने दिखाई दीं। इस दौरान मामू की गोद में आयत काफी खुश नजर आईं। मामा-भांजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ फैंस मामा-भांजी के बाॅन्डिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के इस अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया है।भाईजान के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स कर भाईजान की खूब तारीफ भी कर उन्हें अपना प्यार दिखा रहे हैं।
ये भी पढे़: