India News (इंडिया न्यूज़), Bones Stolen From Cemetery: अपनों को खोना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। जिनके साथ आपने इतना समय बिताया है, वे कुछ समय बाद आपको छोड़ कर चले जाते हैं। इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता। लेकिन अपनों को खोने के बाद लोग परंपरा के अनुसार उन्हें मुक्ति देकर उन्हें मुक्त करने का प्रयास जरूर करते हैं। लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि किसी ने इस मुक्ति की राह में रोड़ा अटका दिया है। बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता ठंडी हो गई तो उसके परिजन अस्थियां लेने श्मशान घाट गए। लेकिन वहां उन्होंने ऐसा कुछ देखा कि उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। 

परिजनों ने कही ये बात

इस मामले में परिजनों का कहना है कि, अस्थियों से अस्थियां चोरी हो गई हैं। कई लोग इसे काले जादू और टोने-टोटके से जोड़ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, घटना बूंदी के माटूंदा रोड स्थित श्मशान घाट से सामने आई है। यहां बुधवार को वकील कालू मीना की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिजन घर चले गए। सुबह जब वे अस्थियां लेने लौटे तो उन्होंने पूरी चिता को पलटा हुआ पाया। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने चिता से अस्थियां चुराने के लिए ऐसा किया हो। इसके बाद मृतक के बेटों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगी ये एक छोटी काली चीज, बालों की ग्रोथ होगी तेज

चोरी हो गई अस्थियां

जानकारी के अनुसार, एफआईआर में बेटों ने अपने पिता की अस्थियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सुबह जब वे वहां पहुंचे तो पिता की अस्थियां बिखरी हुई थीं। तलाश करने पर भी उन्हें राख में कुछ नहीं मिला। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में लोगों का गुस्सा देखने को मिला। श्मशान घाट में सीसीटीवी नहीं होने की वजह से कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

‘ICBM मिसाइल हमले पर चुप रहना’, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूसी प्रवक्ता को किसने फोन पर कही ये बात? माइक ऑन रहने पर पूरी दुनिया के सामने खुल गई पुतिन की पोल