इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Indian Railways Train Ticket Booking): ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना आजकल आम बात है. अधिकतर लोग IRCTC ऐप के जरिए टिकट बुक करने का काम करते हैं. लेकिन त्योहार या किसी इमरजेंसी सिचुएशन में टिकट बुकिंग करना बहुत महंगा पड़ जाता है.लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं,जिन्हें अपनाकर आप ट्रेन की सस्ती टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
वीक एंड पर यात्रा करने से बचें: ट्रेन से ज्यादातर लोग वीक एंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा करते हैं. इसलिए डिमांड बढ़ने पर रेलवे डायनामिक प्राइसिंग भी बढ़ जाता है.जिसके कारण रेलवे टिकट के दाम बढ़ा देता है.इसलिए वीक एंड पर ट्रेन टिकट के भारी-भरकम किराया देना पड़ता हैं, इसलिए जितना हो सके शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा करने से बचें.
नो फूड विकल्प चेक करें: जब आप ट्रेन के टिकट बुक करते हैं तो आपको खाने-पीने की सुविधा चुनने का विकल्प दिया जाता है, लेकिन अगर आप इसे चेक नहीं करते हैं तो आपकी टिकट में से पैसे कम हो सकते है.
पहले से करें टिकट बुकिंग: अगर आप कहीं जाने की सोच रहे हैं तो यात्रा से 15 से 20 दिन पहले ट्रेन टिकट बुक करें. क्योंकि रेलवे द्वारा डायनामिक फेयर प्राइसिंग में टिकट बुक करने से दाम 60 फीसद तक कम हो सकते हैं. साथ ही रेलवे टिकट बुकिंग भी 2 महीने पहले से ओपन हो जाता है. इसका मतलब हुआ कि आप जितना पहले ट्रेन की टिकट बुक करेंगे, पैसे कम देने पड़ेंगे.
Also Read: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में आए उछाल