Deadly bowling by Jadeja: जडेजा आए, जडेजा छाए, जी हां, बार्डर-गवास्कर ट्राफी(Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच के पहली पारी में धातक गेंदबाजी कर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर तुफान ला दिया है। आज के मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को धाराशायी कर दिया। अपने 22 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का राह दिखाया। दिलचस्प तब रहा जब जडेजा की फिरकी ने बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चकमा देकर गिल्लियां बिखेर दी। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका भरपूर आंनद ले रहे हैं। जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद एक यूजर्स ने लिखा है कि देखते जाओ, अभी तो बैटिंग में शतक आना बाकी है। वहीं एक अन्य ने लिखा है सबसे महान था, है,और रहेगा।
उल्लेखनीय है कि जडेजा करीब 5 महीने से क्रिकेट के मैदान से चोट के कारण बाहर थे। रवींद्र जडेजा सितंबर में घुटने की गंभीर सर्जरी से गुजरे थे, जिसके कारण वह एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप 2022 से चूक गए। जिसके बाद भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठे और उनकी जगह कई खिलाड़िओं को ट्राई किया गया। जिसमें प्रबल दावेदार के तौर पर युवा गेंदबाज अक्षर पटेल को देखा जाने लगा।
आज के मुकाबले में जडेजा ने अपनी जादूई गेंदबजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चारो खाने चित कर दिया। उन्होंने अपने 22 ओवर के स्पेल में में 5 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। वहीं उनका साथ उनके साथी गेंदबाज आर अश्विन ने भी भरपूर दिया और उन्होंने भी 3 विकेट हासिल करने में सफलता पाई। जडेजा के लिए यह वापसी यादगार रहा कहें तो कम नहीं होगा क्योंकि उन्होंने आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीड़ माने जाने वाले लेबुस्चगने, स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब के विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
अगर भारतीय टीम ऐसा ही प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में भी जारी रखती है तो समय दूर नहीं जब कंगारू को खाली हाथ लौटना पड़ेगा। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि दर्शकों को आने वाले दिनों में काफी रोमांचक अनुभव मिलने वाला है।
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…