इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

born without legs this kerala college students friends are the reason he gets to move around campus केरल के कोल्लम जिले के सस्थामकोटा (Sasthamkotta) में स्थित डीबी कॉलेज (DB College) के बीकॉम में अलीफ मोहम्मद, अर्चना और आर्या पढ़ते हैं। तीनों दोस्तों में अलीफ विकलांग है क्योंकि उसका जन्म बिन पैरों के ही हुआ था लेकिन अलिफ के दोस्त कभी भी उसकी विकलांगता को उसकी पढ़ाई के बीच नहीं आने देते हैं।

Also Read : success story of havells and kimat rai gupta in hindi : एक अध्यापक ने ‘हवेली राम गांधी’ को बनाया Havells ब्रांड

दोनों दोस्त अर्चना (Archana) और आर्या (Arya) दोनों दोस्त अलीफ (Alif Mohammed) रोजाना कॉलेज लाने और ले जाने का काम करती हैं. ताकि अलिफ की विकलांगता उसके कॉलेज जाने के रास्ते में ना आने पाए। .

आखों को नम कर देने वाला वीडियो

Instagram Video

इस वीडियो में अलिफ के एक हाथ को अर्चना ने पकड़ा है और दूसरे हाथ को आर्या ने और दोनों उसे लेकर जा रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बिना पैरों के पैदा हुए, अलीफ मोहम्मद के दोस्त उसकी विकलांगता (disability) को उसके कॉलेज जाने के रास्ते में नहीं आने देते।”

Also Read : volunteers save baby monkey video viral : मृत मां के शरीर से चिपके बंदर के बच्चे को लोगों ने दिया जीवन दान

इस वीडियो को कॉलेज में पूर्व छात्र जगत तुलसीधरन (Jagat Thulaseedharan) ने अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने कहा, यह एक खूबसूरत पल था. कॉलेज के अंदर हर किसी के लिए यह रोजाना का दृश्य है क्योंकि मोहम्मद को हमेशा कोई ना कोई दोस्त क्लासरूम लेकर जाता है। मगर एक दिन जब मैं यूथ फेस्टिव में तस्वीरें खींच रहा था तब मैंने यह नजारा देखा और अपने दोस्त की मदद के लिए ऐसे समर्पण को देखकर मैं चकित था और मैंने जल्दी से उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Also Read : summer solutions the roof of the auto was made a garden : आवश्यकता ही आविष्कार की जननी , गर्मी से बचने के लिए बना डाला जुगाड़

Also Read : Varanasi vegetable seller singing mithun chakraborty song : ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’ लोगों के सिर चढ़ बोला सब्जीवाले का ‘वायरल गाना’

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube