India News (इंडिया न्यूज़), Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बनकर उतरी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसी हफ्ते रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 और एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी फिल्म चंद्रमुखी 2 कमाई में ठीक चल रही हैं। अगर बात करे इन दोनों फिल्मो की तो ये फिल्मे काफी असर डाल रही है बॉक्स ऑफिस पर। किंग खान की फिल्म ‘जवान’ अब खतरे के घेरे में है।
‘जवान’ की कमाई पर पड़ा असर
7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई अब कम होने लगी है। पिछले 3 हफ्तों से ताबड़तोड़ कमाई करने वाली जवान को इस हफ्ते रिलीज हुई ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 और कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 टक्कर दे रही हैं। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है, जिससे जवान की कमाई पर भी असर पड़ रहा है। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के 22 वें दिन अच्छा कलेक्शन किया.
ईद-ए-मिलाद पर फिल्म जवान को अच्छा खासा फायदा देखने को मिला और फिल्म ने लगभग 5.50 करोड़ा का कारोबार किया। अब शाहरुख़ खान की फिल्म जवान का भारत में कुल कलेक्शन 581.43 करोड़ हो गया है। और जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1030 करोड़ हो चुका है।
‘फुकरे रिटर्न्स’ की कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड
इस हफ्ते पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 रिलीज हुई है, जो जवान को दमदार टक्कर दे रही है। फिल्म को उम्मीद से ज्यादा शानदार शुरुआत मिली है। फिल्म फुकरे 3 ने पहले दिन करीब 8.50 करोड़ की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ फुकरे 3 ने दूसरे पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड पर फुकरे 3 काफी अच्छी कमाई कर सकती है।
फिल्म की ओपनिंग अच्छी मानी जा रही
बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी अच्छी खासी कमाई करती दिख रही है। हालांकि चंद्रमुखी 2 का साउथ सिनेमा में सबसे ज्यादा क्रेज बना हुआ है। फिल्म चंद्रमुखी 2 ने पहले दिन 7.50 करोड़ का कारोबार किया है, जिसे अच्छी ओपनिंग माना जा रहा है। पी वासु द्वारा डिरेक्टेड बनी चंद्रमुखी 2 एक हॉरर कॉमेडी मुवी है। कंगना कि फिल्म चंद्रमुखी 2 को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जा चूका है।
ये भी पढ़े –
- Jimmy Shergill: सपोर्टिंग रोल निभाने का जिमी शेरगिल को नहीं कोई अफसोस, बोले- बेरोज़गार नहीं रह सकता
- Animal Teaser: एनिमल के विलेन की तारीफ करती नजर आईं ईशा देओल, 2023 में चला देओल परिवार का जादू