गुजरात: गुजरात चुनाव की तारीख़ करीब आ रही है लेकिन इन सबके बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के विधायक केसरी सोलंकी ने बीजेपी का दामन छोड़ आप का साथ पकड़ लिया है. विधायक केसरी सोलंकी गोपाल इटालिया की मौजूदगी में शामिल हुए. गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर केसरी सोलंकी का स्वागत किया है. बता दें कि केसरी सोलंकी मातर सीट से विधायक है, जिस सीट से केसरी सोलंकी विधायक है उस सीट पर आप ने पहले से ही महितर सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में सोलंकी ये दावा कर रहे हैं कि वो मातर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
गोपाल इटालिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मातर विधानसभा के लोकप्रिय, कर्मठ, निडर विधायक श्री केसरीसिंह सोलंकी जी आज अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है।
मैं श्री केसरीसिंह जी का आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत करता हूँ। हम सब मिलकर गुजरात में ईमानदार सरकार बनाएंगे।
केसरी सोलंकी इस सीट से बीजेपी में रहते हुए दो बार विधायक रह चुके हैं, इन्होने दो बार इस सीट पर जीत का झंडा बुलंद किया था पर इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं थमाया जिसके बाद अब वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी ने ये बात कही है कि वो अपना आप उम्मीदवार बदलकर सोलंक को इस सीट से चुनाव लड़ाएंगे।
ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि अभी कुछ और विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दो सीटें ऐसी हैं जहाँ विधायक रहने के बाद भी बीजेपी ने उन लोगो को टिकट नहीं दी तो ऐसे में ये आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकता है.
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…