इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Brijendra Singh became an example of generosity मध्य प्रदेश के जिला अशोक नगर के गांव महीदपुर गांव में रहने वाले बृजेंद्र सिंह ने एक मिशाल पेश की। किसान बृजेंद्र सिंह रघुवंशी (Brijendra Singh Raghuvanshi) ने गांव में सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) के लिए अपनी 4 बीघा जमीन दान कर दी। बताया जा रहा है की दान की हुई जमीन की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बृजेंद्र के गांव के लिए स्वीकृत हुए एक सरकारी स्कूल (government school) के लिए 10 बीघा जमीन की जरूरत थी। लेकिन प्रशासन के पास 6 बीघा से अधिक जमीन नहीं थी। ऐसे में प्रशासन (administration) ने तय किया कि वो स्कूल को किसी दूसरे गांव में जाकर बनाएगा। इसकी जानकारी जैसे ही बृजेंद्र को हुई। उन्होंने तय किया कि वो कुछ भी करके स्कूल को अपने गांव से नहीं जाने देंगे।
बृजेंद्र ने बिना देरी किए हुए प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की और सरकारी जमीन से सटी हुई अपनी चार बीघा जमीन स्कूल के लिए फ्री में देने की पेशकश की। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बृजेंद्र को दरियादिली विरासत में मिली है। करीब 40 साल पहले उनके पूर्वज स्व. नथन सिंह रघुवंशी (Late. Nathan Singh Raghuvanshi) ने भी कुछ इसी तरह स्कूल के लिए अपनी जमीन दान में दी थी। बृजेंद्र द्वारा स्कूल के लिए जमीन देने की पेशकश के बाद जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया है। उम्मीद है जल्द ही बृजेंद्र के गांव को एक नया स्कूल मिल जाएगा।
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…
AR Rahman की बासिस्ट Mohini Dey ने उनके साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया…
India News(इंडिया न्यूज)Kalpana Soren and Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक हुई मतगणना…
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…