India News (इंडिया न्यूज़), Car/Bike Refuellingनई दिल्ली: पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल या डीजल भराते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन बहुत-से लोग लापरवाही करते हैं, और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फ्यूल भराते हैं। इसका कारण यह है कि बहुत से लोगों को इन सावधानियों के बारे में पता ही नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल पंप पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

जरूर देखें कीमत

पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराने से पहले कीमत जरूर देख लें। भूल कर भी बिना कीमत देखे फ्यूल न भराएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रोज अपडेट होती रहती हैं। कीमत देखते समय यह जरूर ध्यान दें कि आपको तेल विणयन कंपनियों के तय किए कीमत पर ही फ्यूल दिया जा रहा है।

फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में 0 देखना है जरूरी

हमेशा वाहन में फ्यूल भराने से पहले ये जरूर देख लें कि उसकी प्राइस डिस्प्ले में 0 होना चाहिए। अगर 0 न लिखा हो तो मशीन ऑपरेटर को इस बारे में बताएं। ऐसा करके आप पेट्रेल पंप पर ठगी से बच सकते हैं।

इंजन बंद करना न भूलें

कभी भी फ्यूल भराते समय गाड़ी का इंजन ऑन नहीं रखना चाहिए। पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं। इंजन के ऑन रहने से आग लगने की संभावना हो सकती है। इसीलिए हमेशा इंजन बंद करके फ्यूल भराने की सलाह दी जाती है।

मोबाइल फोन चलाना पड़ सकता है भारी

पेट्रोल और डीजल बहुत ही ज्वलनशील होते हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप पर मोबाइल फोन या लाइटर का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें और लाइटर की छोटी सी चिंगारी भी आग लगने का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें – स्कोडा ने अपनी दो कारों को किया डिस्कंटिन्यू, जानें क्या है कारण