इंडिया न्यूज, बेंगलुरु Car Repair Bill : अक्सर आपने सुना होगी कि बिजली के बिल विभाग की गलती से लाखों रुपये आ गया। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कार रिपेयरिंग का बिल भी लाखों में आया हो, वो भी उस कार की कीमत से 2 गुना तक। ऐसा ही अजीबो गरीब मामला हुआ है बेंगलुरु के एक व्यक्ति के साथ।
बेंगलुरु के इस व्यक्ति ने अपने साथ घटी ऐसी घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है। बेंगलुरु के रहने वाले अनिरुद्ध गणेश नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसकी कार की कीमत 11 लाख रुपये ही थी लेकिन इसी कार की रिपेयरिंग का बिल 22 लाख रुपये आया है।
इस घटना का जिक्र करते हुए अनिरुद्ध गणेश ने LinkedIn पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी Volkswagen कार को रिपेयर होने के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजी थी। इस कार की कीमत 11 लाख रुपये थी लेकिन रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख का बिल सौंप दिया। इस बाबत उन्होंने बीमा कंपनी से भी संपर्क साधा। हैरत की बात तो यह है कि सर्विस सेंटर ने डैमेज कार के लिए दस्तावेज तैयार करने के एवज में उनसे 44,840 रुपये की मांग कर डाली।
22 लाख का बिल देखकर उनके होश उड़ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि रिपेयरिंग का बिल चुकाया जाए या फिर अपनी कार को रिपेयरिंग सेंटर में ही छोड़ दिया जाए। LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार अनिरुद्ध एमेजॉन में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं।
बताया गया है कि हाल ही में बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश हुई थी जिससे कई जगह 3-4 फीट पानी जमा हो गया था। इसमें अनिरुद्ध गणेश की Volkswagen Polo Hatchback कार को नुकसान पहुंचा था। ऐसे में उन्होंने रिपेयरिंग के लिए अपनी इस कार को व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित Volkswagen के रिपेयरिंग सेंटर भेज दिया। 20 दिन बाद कार ठीक करने के बाद रिपेयरिंग सेंटर ने उन्हें 22 लाख रुपये का बिल दे डाला। यह देखकर अनिरुद्ध के होश उड़ गए, क्योंकि उनकी कार की कीमत ही तकरीबन 11 लाख रुपये थी।
अनिरुद्ध गणेश ने फॉक्सवैगन मैनेजमेंट को दोबारा से ई-मेल भेजा। इसके बाद कंपनी ने उनकी समस्या का संज्ञान लिया और सब कुछ जांच कर मामले को 5 हजार रुपये में सेटल किया।
ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…