इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,CBSE 12th Revised Datesheet 2023): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने  बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों में बदलाव किया है. सीबीएसई ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की टाइमटेबल जारी की थी. टाइमटेबल जारी होने के तीन दिन बाद ही बोर्ड ने कक्षा 12वीं के टाइमटेबल में कुछ बदलाव किया है.

सीबीएस कक्षा 12वीं का नया टाइम टेबल सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है. नऐ टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की  4 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को अब 27 मार्च को होगी, बाकी परीक्षाएं अपने तय तिथि यानी पुराने टाइमटेबल के अनुसार ही होंगी.

सीबीएसई द्वारा जारी किए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं  15 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल,  तक चलेंगी.

सीबीएसई बोर्ड  ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे-तीसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.

Also Read: ‘बेशरम रंग’ पाकिस्तानी गाने को चुराकर बनाया गया, सिंगर सज्जाद अली ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप