India News (इंडिया न्यूज), The Kerala Story, दिल्ली: कश्मीर फाइल्स के बाद अब ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। फिल्म को लेकर केरला में काफी विवाद हो रहा है। LDF और UDF जैसी राजनीतिक पार्टियां लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं और इसी बीच इस घमासान को देखते हुए भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन उसके अलावा फिल्म से 10 कॉन्ट्रोवर्सी सीन को हटा दिया गया हैं।
‘द केरल स्टोरी’ पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि “यह फिल्म संघ परिवार के विचारों के प्रचार के लिए है। यह फिल्म बेवजह लव जिहाद के मुद्दे को उठाकर राज्य को धार्मिक प्रतिबंध के केंद्र के रूप में पेश कर रही है” लेकिन इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक्टर ने फिल्म को देखने के लोगों से अपील की है।
इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कहा “फिल्म बनाने से पहले मैंने काफी रिसर्च की है। यह राज्य के खिलाफ नहीं है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है”, इसके साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि “मैंने महीनों की रिसर्च के बाद इस गंभीर विषय पर यह फिल्म बनाई है। कोई निर्माता मेरा समर्थन नहीं करना चाहता था। मेरा नजरिया बदल गया पीड़ितों से बात करने के बाद, मैं बहुत प्रभावित हूं। इसके बाद मैंने तय किया कि इस संवेदनशील विषय पर फिल्म बननी चाहिए ताकि वह सच्चाई सबके सामने आई जिसपर कोई बोलना नहीं चाहता” इसके साथ ही डायरेक्टर ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर फिल्म देखने के बाद किसी को उसकी कहानी पसंद ना आए, तो वह बहस करने के लिए तैयार है।
अगर फिल्म के विवाद के बारे में बात करें तो यह कहानी उन लड़कियों की है। जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन ISIS की आतंकवादी बन जाती हैं। उनका धर्म परिवर्तित कर दिया जाता है। इसमें केरला कि हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मुस्लिम बना दिया जाता है। बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हो रही है और इस फिल्म को सुदीप्त सेन ने डायरेक्ट किया है। वही विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर है। वही फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदा शर्मा को देखा जाएगा।
ये भी पढ़े: क्या सलमान की वजह से अरबाज और सोहेल ने दिया अपनी पत्नियों को तलाक
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…