इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Pathaan): शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की बिकिनी को लेकर शुरू हुए बवाल के बीच भारत में खूब विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कुछ बदलाव करने को कहा था.जिससे अब पठान साल 2023 की पहली फिल्म बन गई है, जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के कुछ गानों में सीन्स को हटाने की बात कही थी. सीबीएफसी ने पठान में 10 से अधिक कट लगाए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, 13 जगहों से ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ और ‘पीएमओ’ शब्द हटा दिया गया है. ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘श्रीमती भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया.
Also Read: इस साल 2-3 सेलेब्रिटीज़ को दिया जा सकता है,देश का सबसे बड़ा हॉनर ‘भारत रत्न’