India News Jharkhand (इंडिया न्यूज़), Champai Soren joined BJP: पिछले कुछ दिनों से झारखंड की राजनीति में काफी भूचाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा तेज थी कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो (Champai Soren joined BJP) सकते है? लेकिन आज ये कन्फर्म हो गया। आज असम सीएम और मध्य प्रदेश से सांसद और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने चंपई सोरेन को BJP में शामिल किया।

Gaya News: 10 साल बाद नहर का पानी पहुंचने से किसानों में खुशी की लहर, जानें पूरा मामला

बीजेपी में हुए शामिल

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस खबर के बाद अब राजनीति गलियारों में भूचाल आ गई है। ऐसे में अब इस साल होने वाले विभानसभा चुनाव में देखना होगा की क्या कुछ बदलता है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लंबे समय से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता चंपई सोरेन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। शपथ के दौरान उन्होंने कहा “मैं काफी विचार-विमर्श के बाद भाजपा में शामिल हो रहा हूं। वहां से मैं आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए काम करूंगा। उनकी आबादी घट रही है और मैं इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाऊंगा। भाजपा में शामिल होने के बाद, मैं मुझे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा,”

NDA vs RJD: अधिकारियों से रगड़वाते थे खैनी… BJP नेता का लालू पर बड़ा आरोप