इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Champak Chacha): जब भी हम कॉमेडी की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले नाम आता है सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा. 2008 से अब तक चलने वाला यह शो भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है.
वैसे तो सभी किरदार इस शो के पॉपुलर है, लेकिन सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया जाता है वह है गड़ा परिवार. तो चलिए आज हम आपको इस परिवार के एक ऐसे शख्स के बारे में बताते है, जिससे जेठालाल भी डरता है और उनकी इज्जत भी करता है.
जी हां, हम बात कर रहें हैं गड़ा परिवार के मुखिया बापूजी यानी चंपक चाचा के बारे में. तो चलिए जानते है की चंपक चाचा असल जीवन में कैसे दिखते हैं और उनकी रियल वाइफ कौन है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की चंपक चाचा का असल नाम अमित भट्ट है. अमित भट्ट का जन्म 19 अक्टूबर 1972 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था.अमित भट्ट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले भी कई शो में काम किया है. लेकिन उनको असल पहचान चंपक चाचा के किरदार से ही मिला है.
चंपक चाचा यानी अमित ने 27 अप्रैल 2020 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के 21 वर्ष पूरे होने पोस्ट शेयर किया था. इस हिसाब से अमित ने शादी 27 अप्रैल 2000 को की होगी.अमित की पत्नी कृति बेहद खूबसूरत है और काफी टैलेंटेड है. लेकिन वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है. शायद उन्हें कैमरे के सामने आना पसंद नहीं है इसीलिए वह ज्यादा स्पोट नहीं की जाती.
Also Read: संक्रमण के डर से, ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट सुइट में किया गया शिफ्ट