ईद के त्योहार पर सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म का इंतज़ार तो रहता ही है, लेकिन इस बार दिवाली से ठीक पहले सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म टाइगर-3 की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। टाइगर 3′ अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज़ होने वाली थी, मगर अब तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ का नया लुक शेयर करते हुए इस जानकारी को शेयर किया है।ऐसी बातें सामने आ रही थी कि सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 ईद पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब ये अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी।

टाइगर-3 में भी सलमान के साथ नज़र आएँगी कैटरीना

टाइगर के तीसरे पार्ट में भी सलमान के साथ दर्शक कैटरीना को देखना चाहते हैं इसीलिए एक्ट्रेस में मेकर्स ने की बदलाव नहीं किया है, इस पार्ट में भी कैटरीना ही सलमान के साथ नज़र आएँगी।

पिछले साल की तरह इस साल भी सलमान बिन होगी ईद

सलमान खान के फैंस हर हाल में ईद पर उनकी फिल्म देखना ही चाहते हैं, लेकिन इस बार की ईद भी सलमान के बिना ही होगी। आपको बता दें कि कोविड महामारी की वजह से पिछले साल ईद पर थिएटर बंद थे तो दर्शकों की ईद सलमान के बिना हुई. इस साल भी सलमान खान के बिन ही फैंस की ईद रही। पर दर्शक इस बात से खुश और उत्साहित थे कि अगले साल ईद पर टाइगर 3 रिलीज होती, पर अब सलमान ने कहा है कि फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी। रिलीज़ डेट में इसलिए बदलाव किये गए हैं क्योंकि ईद तक पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पायेगा।