India News (इंडिया न्यूज), Chhath Puja 2024 Viral Video: बिहार से लेकर यूपी और दिल्ली तक, छठ पूजा की धूम देश के कोने-कोने में देखने को मिलीं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगहों की खूब सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई। लेकिन इस दौरान एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छठ के दौरान पूजा कर रही एक महिला का सामना नदी में एक जहरीले सांप से होता है। फिर भी वह आगे जो करती है, हर कोई उसकी हिम्मत की तारीफ करता नजर आ रहा है।

पूजा के दौरान नदी में आ गया एक जहरीला सांप

बता दें कि, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नदी के घाट पर छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के लिए महिलाएं पानी में खड़ी होती हैं। इस दौरान एक बहुत बड़ा जहरीला सांप भी वहां पहुंच जाता है। इतने बड़े सांप को देखकर किसी के भी पसीने छूटने लगेंगे। वहीं, ये महिलाएं एक इंच भी नहीं हिलती हैं, उन्हें अपनी पूजा और आस्था पर पूरा भरोसा था।

35 से अधिक कुंवारी लड़कियां UP के इस गांव में हो गईं प्रेग्नेंट! सच्चाई सामने आते ही उड़ गए परिजनों के होश

इस वीडियो में आगे दिख रहा है कि सांप को देखकर कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह आगे बढ़ता रहता है। वह महिला की ओर बढ़ता है, लेकिन डरने की बजाय महिला हाथ में बर्तन पकड़े पानी में शांत खड़ी रहती है। वह अपनी हथेली में थोड़ा पानी लेकर सांप की ओर डालती है, लेकिन तब भी वह उसकी ओर बढ़ता है। गौर करने वाली बात यह है कि सांप महिला के पास से गुजर जाता है, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।

कितना खतरनाक है बैंडेड क्रेट?

बता दें कि, बैंडेड क्रेट जिसे अहिरराज सांप के नाम से भी जाना जाता है, एक जहरीला सांप है। इसे दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। इस सांप के जहर का इस्तेमाल दवा बनाने और मेडिकल फील्ड में किया जाता है। वहीं ये सांप भारत में पाए जाते हैं और ज्यादातर रात में निकलते हैं। इन सांपों के शरीर पर मोटी पीली और काली धारियां होती हैं। वहीं इस सांप के काटने पर मच्छर के काटने जितना ही दर्द होता है, लेकिन कुछ समय बाद आपको पेट में जलन, आंखों में भारीपन जैसे लक्षण दिखने लगते हैं और इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है।

नेतन्याहू क्यों बन गए हैवान? मासूमों के साथ जो किया उसे सुन कर खौल जाएगा खून, दुनिया भर में हो रहा थू थू