INDIA NEWS(DELHI): शुक्रवार दोपहर को राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआई सोसायटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया। इस श्रद्धांजलि में योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। वह यहां बहन और भांजों के साथ करीब 30 मिनट तक रहे। इस श्रद्धांजलि के दौरान सोसायटी के बाहर बहुत कड़ा पहरा था।

योगी के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी एमजीआई घरौंदा सोसायटी के फ्लैट नंबर सी 108 में पुरे परिवार के साथ रह रहे थे। 2023 की शुरुआत उनके लिए ठीक नहीं रही। एक जनवरी को राजेंद्र सिंह चौधरी को ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। उन्हें इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया था।

इलाज से उनको आराम नहीं मिला और बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे उस सोसायटी में पहुंचे। वह वहा करीब 3:40 बजे तक उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान अपने बहन और भांजे को समझाया।

CM ने मीडिया से बात नहीं की

सोसायटी के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था बहुत तगड़ी थी इसी वजह से मीडिया की योगी से मुलाकात नहीं हुई। इस दौरान मुखयमंत्री योगी मीडिया से दुरी बनाते दिखे। सोसायटी के गेट पर और रास्ते में जगह जगह सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

जैसे ही गाड़ी गेट के अंदर प्रवेश की सुरक्षा काफिला परिसर में ही रुक गया। मुख्यमंत्री योगी के साथ पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा व डीसीपी के आलावा कुछ अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अपने परिवार वाले से मिलने के तुरंत बाद हिंडन लौट गए। उन्होंने वहा अपने परिवार वालो को समझाया और सांत्वना दी।