होम / क्रिकेटर रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर पहुंचा बच्चा, दौड़कर लगाया गले, वीडियो वायरल

क्रिकेटर रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर पहुंचा बच्चा, दौड़कर लगाया गले, वीडियो वायरल

Suman Saurabh • LAST UPDATED : January 22, 2023, 2:01 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। शनिवार को खेले गए भारत- न्यूजीलैंड मुकाबले के बीच कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की बैटिंग के दौरान एक बच्चा बीच मैदान में दौड़कर रोहित शर्मा को गले लगा लिया। यह बच्चा क्रिकेटर रोहित शर्मा का क्रेजी फैन बताया जा रहा है। वाकया दूसरी पारी के 10 वें ओवर की है जब दर्शक दीर्धा से निकलकर एक 10-12 साल का बच्चा मैच के बीच मैदान में रोहित शर्मा की ओर दौड़ने लगा। पास जाकर बच्चा रोहित के गले से लिपट गया। हालांकि इसके फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे को मैदान से बाहर निकाला। यह हाल के दिनों में दूसरी बार है जब कोई फैन खिलाड़ियों से मिलने मैदान के बीच दौड़ गया। इससे पहले बांग्लादेश के साथ मुकाबले में विराट कोहली से मिलने एक फैन बीच मैदान में घुस गया, और जाकर पैर छूने लगा।

 

टॉस के बाद टीम की च्वाइस को भूले रोहित

शनिवार के मुकाबले के दौरान टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम की च्वाइस को ही भूल गए। इस वाकये के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है ‘शायद मैच के बाद वडापाव खाने के बारे में सोच रहे होंगे’। एक अन्य यूजर्स ने लिखा ‘वह लेथम के दिमाग को पढ़ रहा था, तुम लोग नहीं समझोगे’। इस तरह की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

 

आसान जीत के साथ भारत ने सीरीज किया नाम

बीते मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के उपर आसान जीत हासिल कर श्रृखंला को नाम कर लिया है। 109 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 21 वें में चौके के साथ जीत हासिल की। भारत की ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 51 और शुभमन गिल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। अगला मुकाबला 24 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाना है। उसके बाद तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला की शुरुआत 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.