Delhi Weather Update: ठंड के सीजन में दिसंबर का महीना सबसे ठंडिला माना जाता है और कभी-कभी तो इस महीने में बारिश भी देखने को मिल जाती है। मगर पिछले पांच सालों से राजधानी दिल्ली में दिसंबर माह में एक भी दिन बारिश नहीं हुई है। जिस वजह से राजधानी में ठंड ज्यादा नहीं पड़ रही है।

पिछले महीने नहीं पड़ी अधिक ठंड

आपको बता दें कि प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक, बीते साल दिसंबर का औसत अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस महीने में दो दिन कोल्ड डे की स्थिति रही, लेकिन शीतलहर देखने को नहीं मिली।

जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 1 जनवरी का मौसमी हाल देखने के बाद आज के हाल के बारे में बता दिया है। राज्य  में आज मौसम साफ रहेगा और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना जताई है।

Also Read: Jammu-Kashmir: नए साल के पहले ही दिन राजौरी में आतंकियों ने किया हमला, 3 की मौत, 7 घायल