India News (इंडिया न्यूज), Cold In North India : अक्टूबर महीना जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वैसे तो मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से देश के उत्तरी इलाकों में आने वाले हफ्ते में मौसम में किसी बड़े परिवर्तन से इनकार किया है. लेकिन जिस हिसाब से खबरें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार उत्तर भारत में दिवाली से पहले ही ठंडक अपनी दस्तक दे देगी. इस बात की जानकारी मौसम पर नजर रखने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट की तरफ से दी गई है. स्काइमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में ठंड दिवाली से पहले ही आ जाएगी. इसके अलावा आईएमडी के अनुसार पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इसका असर 24 अक्टूबर तक उत्तर भारत के पहाड़ों पर देखा जाएगा।
आईएमडी के मुताबिक आने वाले हफ्तें में मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई इलाकों में कोई खास मौसम संबंधी परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यहां पर दिन में धूप और रात में लोगों को ठंड का अहसास होगा. वहीं अगर बारिश की बात करें तो, आईएमडी ने फिलहाल उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्यों में बारिश से इंकार किया है.
इसके अलावा मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर ओडिशा और झारखंड पर पड़ेगा. निम्न दबाव की वजह से आने वाले दिनों में दक्षिण भारत समेत कई राज्यों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।
आमतौर पर भारत में ठंड की शुरुआत उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से होती हैं. इसके अलावा उत्तर भारत में स्थित पहाड़ियों में बर्फबारी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होती है. अगर हम पिछले साल की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ ने दिसंबर तक नहीं आया था. इसी वजह से ठंड ने देर से दस्तक दी थी. लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ पहली बार 24 अक्टूबर को आएगा. वैसे तो इसके आने का समय अक्टूबर से मार्च तक रहता है. इसके बाद उत्तर-पश्चिम से जो हवाएं चलेंगी, वो ठंड लेकर आएंगी.
Anupamaa के सेट पर करंट लगने से हुई क्रू की मौत के बाद भी चलती…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 17…
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक जहाज ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाकिस्तानी गश्ती…
पहले कैमरे से छुपाया, फिर पकड़ा हाथ, देर रात मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं Malaika…
India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri: BJP विधायक के गृह ग्राम में खाद के लिए परेशान किसानों…
Earth Garbage In Space: पृथ्वी पर हम हर जगह कचरा फेंकते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में…