नई दिल्ली:- सरकारी तेल कंपनियों ने 1 नवम्बर से कई बड़े बदलाव किये हैं. मंगलवार सुबह एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने 1 नवंबर, 2022 को जारी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 115 रुपये की कटौती की है. इसके बाद दिल्ली, मुंबई सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव नीचे आ गए हैं.हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है.अक्टूबर महीने में भी कॉमर्शियल गैंस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.
घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत स्थिर
1 नवंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपये और सस्ता हो गया है. नई कीमत 19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर पर लागू होगी, जबकि 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैंस सिलेंडर का दाम स्थिर है.दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर अभी 1,053 रुपये में मिल रहा है, जबकि मुंबई में इसका रेट 1,052.50 रुपये है। चेन्न्ई में भी रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,068.50 रुपये और सबसे ज्यादा कोलकाता में 1,790 रुपये में बिक रहा है।
आपके शहर में कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की क्या है कीमत
कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में हुए बदलाव के बाद ताजा कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,744 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,696 रुपये, कोलकाता में 1,846 रुपये और चेन्नई में 1,893 रुपये पहुंच गया है.