India News (इंडिया न्यूज), Viral Suhagraat Post: शादियों का सीजन चल रहा है। लोग अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। हालांकि, इस दौर में शादियों का स्वरूप बदल गया है। शादियां पारिवारिक समारोह की जगह योजनाबद्ध समारोह बन गई हैं। शादियों में परिवार के साथ एन्जॉय करने की जगह लोग वर्चुअल दुनिया या यूं कहें कि सोशल मीडिया या दिखावे को ज्यादा महत्व देते हैं।
फिर भी शादियों का महत्व कम नहीं हुआ है। शादी की तारीख से लेकर शादी की रात तक कपल्स सुहागरात को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। आज सोशल मीडिया पर आपको ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जहां आप लोगों को अपनी सुहागरात की तस्वीरें या कपल के बीच हंसी-मजाक की तस्वीरें शेयर करते देखेंगे। ऐसा ही एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक कपल ने अपनी सुहागरात की तस्वीर शेयर की है।
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक कपल ने अपनी सुहागरात की फोटो राहुल.राधा143 नाम से शेयर की है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज मेरी सुहागरात है। #फोटोग्राफी’। इसका मतलब ये है कि कपल ने अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए फोटो खिंचवाई है। इस पोस्ट में दो फोटो शेयर की गई हैं। पहली पोस्ट में लड़का माथे पर किस कर रहा है।
वहीं, दुल्हन प्यारी सी मुस्कान बिखेर रही है। वहीं, दूसरी फोटो में दुल्हन अपने पति को किस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट को 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 3700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है।
यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है. लोगों को कपल की एक्साइटमेंट पसंद आ रही है। वहीं लोग प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर शेयर करने को लेकर भला-बुरा भी कह रहे हैं. कई लोग मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘वीडियो भी अपलोड कर दो भाई, प्रैक्टिस हो जाएगी और भविष्य में मेरे काम आएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज भारत और पाकिस्तान का मैच है, प्लीज मैच देखना मत भूलना।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा हुआ कि तुमने मुझे ये खबर बताई।’ एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, ‘लाइव का इंतजार कर रहा हूं, आज हो ही जाएगा भाई।’
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश सरकार ने नायब तहसीलदार का नाम बदलकर…
Akhand Bharat: सोशल मीडिया पर एक पुराना नक्शा वायरल हो रहा है, जिसे "न्यू वर्ल्ड…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के…
Anand Mahindra: 90 घंटे काम की बहस पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने…
India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा में एलएलबी के छात्र की 7वीं मंजिल से गिरकर…
India News (इंडिया न्यूज),Cm Bhajanlal Sharma: प्रदेश में भजनलाल सरकार आज 12 जनवरी को 'युवा…