India News (इंडिया न्यूज), Supreme Court On Convicted Politicians: आपराधिक मामलों में सजा प्राप्त नेताओं के आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर आज आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त हुए एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने इस मामले में अपनी सलाह अदालत को दे दी है। खबरों के अनुसार सजा प्राप्त नेताओं के जीवन भर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की बात कही गई है।
एडवोकेट अश्वनी उपाध्याय की ओर से चीफ जस्टिस (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच में यह याचिका दायर की गई थी। याचिका में जन प्रतिनिधि कानून की धारा 8 को चुनौती दी गई है। जिसके तहत यह बताया गया है कि 2 साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले नेताओं को गलत तरीके से रियायत मिल रही है। इस धारा के तहत आपराधिक मामलों में सजा पाने वाले नेता 6 साल बाद चुनाव लड़ने के योग्य हो जाते हैं। इस प्रावधान को असंवैधानिक करार दिया जाना चाहिए।
एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट के अनुसार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पूरे देश में 5000 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसके तहत 2116 मामले 5 साल से अधिक पुराने हैं। सबसे ज्यादा यूपी में 1377, बिहार में 546 और महाराष्ट्र में 442 केस दर्ज हैं, जो कि अदालत में पेंडिंग है।
यह भी पढ़ें:-
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…