India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud, नई दिल्ली: आज टेक्नोलॉजी ने जहां लोगों का काम आसान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर अपराधी में एक्टिव हो गए हैं। आए दिन साइबर क्राइम की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी फेक अकाउंट का खेल, तो कभी किसी के अकाउंट को हैक कर लाखों करोड़ों की चपत अपराधी पलक झपकते ही कर ले रहे। अब अपराधी नकली वेबसाइट का सहारा लेकर लोगों को चूना लगा रहे हैं।
नई रिपोर्ट की माने तो आंकड़े चौंकाने वाले हैं, जो कह रहे हैं कि सावधान हो जाइए। हाल ही में हुए ग्रुप आईबी के द्वारा डिजिटल रिस्क ट्रेंड्स 2023 नाम से जारी रिपोर्ट को जानेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे।
इस रिपोर्ट के अनुसार फर्जी वेबसाइटों की संख्या हर साल 304% बढ़ती जा रही है।