ट्रेंडिंग न्यूज

रोज पति के जाते ही बहुएं करती थीं ऐसा काम, जानिए क्यों थाने पहुंच गई रूठीं 50 सास?

India News (इंडिया न्यूज़), Fight Due to Instagram Reel: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 50 से ज्यादा सासें अपनी बहुओं से परेशान होकर थाने पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। उन्होंने कहा- हमारी बहुओं को इंस्टाग्राम रील बनाने की इतनी लत लग गई है कि वो कोई बात नहीं सुनतीं। अगर उन्हें ऐसा करने से रोको तो वो आपको धमकाती हैं। अब महिला सेल रील विवाद में काउंसलिंग कर सारे मामले निपटा रही है।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां इंस्टाग्राम रील की वजह से घरों में विवाद हो रहे हैं। सासें बहुओं के रील बनाने से परेशान हैं। वहीं बहुएं कह रही हैं कि सास उनकी शोहरत पचा नहीं पा रही हैं। इन सबके बीच पुलिस और घर के पुरुष बेवजह परेशान हो रहे हैं। हल्द्वानी थाने में महिला सेल में आने वाले पारिवारिक विवादों की पड़ताल में सामने आया है कि अब हर पांचवीं शिकायत सास-बहू के बीच विवाद से जुड़ी है।

बहुओं के रील बनाने से हैं परेशान

दस माह में इन विवादों में रीलों का नया ट्रेंड जुड़ गया है। पुलिस के मुताबिक इस दौरान 50 से अधिक ऐसे मामले सामने आए, जहां सासें अपनी बहुओं के रील बनाने से परेशान हैं। काउंसलिंग में सासों ने बताया कि पतियों के काम पर जाने के बाद उनकी बहुएं अपना काम छोड़कर रील बनाने में व्यस्त हो जाती हैं। इससे वे बच्चों और बुजुर्गों की दिनचर्या पर भी ध्यान नहीं दे पातीं। रीलों के कारण घर की शांति भंग होती है। इसके विपरीत बहुओं का कहना है कि रील बनाना उनका शौक ही नहीं, बल्कि अधिकार भी है। उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। जबकि सास उन पर अनावश्यक काम का बोझ डालना चाहती है।

अगर आप भी नहाते समय करते हैं पेशाब? जानिए इससे कितना होता है फायदा या होता है नुकसान!

धमकाने का आरोप

कई सासों ने आरोप लगाया कि जब उनके पति उनकी बहुओं को रील बनाने से रोकते हैं, तो वे उन्हें मायके जाने की धमकी देती हैं। दस माह में ऐसे 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद महिला सेल ने दोनों के बीच आपसी समझौता कराकर मामले को सुलझाया है। रील को लेकर सास-बहू के बीच होने वाली कहासुनी न सिर्फ थाने तक पहुंच रही है, बल्कि कई मामलों में समझौता न होने पर मामले कोर्ट तक भी जा रहे हैं। हल्द्वानी में पांच से अधिक मामले कोर्ट तक पहुंच चुके हैं।

ऐसे मामलों की काउंसलिंग कराई जा रही है

महिला पुलिस अधिकारी के अनुसार महिला सेल रील विवाद को काउंसलिंग कराकर सुलझा रही है। रील बनाने को लेकर सास-बहू के रिश्तों में कड़वाहट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। महिला सेल काउंसलिंग के जरिए इसका समाधान भी कर रही है।

सावधान! अमीर महिलाओं से बनाये शारीरिक संबंध और हो जाए मालामाल…गर्भवती करो और पाओ लग्जरी कारें, मोटा पैसा!

Preeti Pandey

Ms. Preeti Pandey I have 1 year of experience in journalism. I started my career with India News, where I am currently workig. My favorite beats are Dharam, Health,Entertainment, lifestyle. Apart from this, I can also write news on foreign affairs,tech, education.

Recent Posts

आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!

Facts About Human Body: आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की…

16 minutes ago

Saif Ali Khan Attacked: जिस हथियार से हुआ सैफ अली खान पर हमला, कितना खतरनाक है वो हेक्सा ब्लेड?

Saif Ali Khan Attacked: हमले में सैफ अली खान की बाईं कलाई, सीने और पीठ…

19 minutes ago

कागजों पर चल रहा था फर्जी कॉलेज, हर साल दी जा रही थी मान्यता, 17 लोगों पर FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के चर्चित नर्सिंग घोटाले की तरह ही एक और…

24 minutes ago