इंडिया न्यूज:(Deepika padukone) बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शामिल हो गई हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में दीपिका के करियर में काफी ज्यादा उतार चठाव आए, लेकिन पठान के ब्लॉकबस्टर हिट होते ही दीपिका एक बार फिर से इंडस्ट्री की नंबर वन पोजिशन पर अपना कब्जा जमा लिया है। बता दें, दीपिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी खास सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन हाल ही में दीपिका अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हो रही हैं।
लेदर जैकेट में वायरल हो रही दीपिका
दरअसल, हाल ही में पैपराजी अकाउंट वीरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस वायरल वीडियो मेें दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं। इस दौरान दीपिका स्लीक लेदर जैकेट और पोलो-नेक टी-शर्ट को बैगी डेनिम और बूट्स के साथ पेयर किए नजर आई। मार्च की गर्मी में दीपिका का ये लुक देख फैंस हैरान होकर सोशल मीडिया पर उनकों ट्रोल करने लगे।
दीपिका की वायरल वीडियो नीचे देखें
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहें ट्रोल
बता दें, दीपिका के लेदर जैकेट एयरपोर्ट लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं, एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट् कर लिखा, ‘गर्मी में लेदर जैकेट कौन पहनता है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गर्मी में लेदर जैकेट और बूट्स’, इसके अलावा एक ने लिखा, ‘ठंड है क्या मुंबई में?’तो दूसरे ने लिखा, ‘अरे बाप रे.. मार्च की गर्मी में जैकेट’।
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 50 हजार इनामी शूटर उस्मान को पुलिस ने किया ढेर