India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Viral Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस चुनावी फाइट में कहीं नजर नहीं आ रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल रामायण से जुड़ा किस्सा सुनाया है। जिसको लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। केजरीवाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

केजरीवाल ने क्या कहा?

आपको बता दें कि, एक जनसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को संबोधित कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि, रामचंद्र जी को 14 साल का वनवास हो गया था। तो एक दिन रामचंद्र जी खाने का इंतजाम करने के लिए जंगल में गए थे। माता सीता को अपनी कुटिया में छोड़ दिया। उन्होंने लक्ष्मण से कहा कि वे सीता की रक्षा करेंगे। इसी बीच रावण सोने के हिरण का रूप धारण कर आया। सीता ने लक्ष्मण से कहा कि उन्हें यह हिरण चाहिए। लक्ष्मण ने श्री राम के वचनों का हवाला देते हुए जाने से इनकार कर दिया। भगवान राम ने कहा था कि उन्हें उनकी रक्षा करनी है। सीता ने कहा नहीं, मैं तुम्हें आदेश देता हूं कि तुम जाकर हिरण पकड़ो। लक्ष्मण के पास भोजन नहीं था। लक्ष्मण चले गए और रावण ने वेश बदलकर सीता का अपहरण कर लिया।

भारत से दूरी चीन से करीबी…ड्रैगन ने कर दिया बड़ा खेला, उछलने लगे Yunus, अब PM Modi उठाएंगे ऐसा कदम, भूख से बिलखते मरेंगे बांग्लादेशी!

बीजेपी ने किया पलटवार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, चुनाव के दौरान मंदिर-मंदिर घूमने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजीब ज्ञान सुनिए… ‘जब श्री रामचंद्र भोजन की तलाश में वन में गए थे, तब रावण सोने के हिरण का रूप धारण करके आया और सीता का हरण कर ले गया… केजरीवाल जी को इस तरह सनातन का मजाक उड़ाने पर शर्म आनी चाहिए। एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण तक नहीं आती।’

अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?