इंडिया न्यूज़(दिल्ली): सीडीएस(चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेने प्रमुखों ने – जिसमें सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फिल्ड मार्शल के۔ एम۔ करियप्पा की सेवाओं की मान्यता और सम्मान में 14 जनवरी को वर्ष 2017 से हर साल सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है. श्री के۔ एम۔करियप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे. सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर स्मरणोत्सव में राष्ट्र की सेवा में दिग्गज सैनिकों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है.

इस साल दिल्ली में 14 जनवरी को चौथा सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक श्रद्धांजलि समारोह के साथ शुरू हुआ.

also read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में जल्द होगी नई बावरी की एंट्री,ये एक्ट्रेस निभाएगी बाघा की गर्लफ्रेंड का किरदार