India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime, दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी जानने वाली नाबालिग लड़की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर फरार हो गया था। ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस शाहिल की तलाश कर रही थी। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें।
कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को… pic.twitter.com/JdlRUJAVAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
वायरल हो रहे CCTV में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी साहिल लड़की को पकड़ कर पहले तो उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार हमला करता है और फिर एक बड़े से पत्थर से उसके उपर हमला कर देता है। आसपास से लोग गुजरते रहते हैं, लेकिन कोई भी साहिल को रोकने की कोशिश नहीं करता है।
ये घटना शाहबाद डेयरी इलाके में हुई है। पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों से मामले की जानकारी ली। नाबालिग लड़की E-36 ZJ कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा युवा मतदाताओं को आपातकाल के बारे में करेगी जागरूक, चलाया जाएगा अभियान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.