India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Fight Video: ऐसा लगता है कि दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए लड़ाई-झगड़े के ज़रिए अपना गुस्सा निकालने का अखाड़ा बन गई है। यात्रियों के बीच हिंसक झड़प का एक नया वायरल वीडियो सामने आया है, जो सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बिगड़ते माहौल की ओर ध्यान खींच रहा है। वायरल हुए वीडियो में एक लड़की सीट पर बैठे एक अंकल से बहस और लड़ाई करती नज़र आ रही है। जिससे आस-पास बैठे लोग भी परेशान हो रहे हैं।
इन बीमारियों को आसपास भी नहीं आने देगा चावल का पानी, फायदे इतने कि चौंक जाएंगे आप
दिल्ली मेट्रो में हुई लड़की और अंकल की बहस
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल सीट पर बैठा है, जिनसे बगल में खड़ी लड़की बहस करती हुई नजर आ रही है। लड़की के साथ उसका प्रेमी भी मिलकर बहस करने लगता है। ये विवाद कहाँ से शुरू होता है वीडियो में इसका जिक्र नहीं है। हालाँकि लड़की को इतना कहते हुए सुना जा सकता है कि अंकल मैंने आपकी सीट नहीं ले रखी जो ऐसे देख रहे, वहीँ अंकल कहते हैं कि नहीं बेटा आपकी गलती नहीं हैं, मैं ही गलत हूँ। बहस इतनी आगे बढ़ जाती है कि लड़की कहनी लगती है ‘मैं आपसे बेहतर समझ रखती हूँ’ तक विवाद पहुँच जाता है। जैसे तैसे लोग इस बहस को खत्म कराते है। इस दौरान आसपास बैठे यात्री परेशान हो रहे होते हैं और कुछ इसका मज़ा लेते हैं।
देखें Video
इस वीडियो को एक्स पर @sanyasigaurav005 नाम के अकाउंट से 28 सितम्बर 2024 को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है – और यह दिल्ली मेट्रो में एक और सुबह थी इसलिए मैं यहाँ इस महिला का समर्थन क्यों कर रहा हूँ; चाचा महिला के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीट पर बैठे थे लेकिन उसकी सहेली विपरीत लाइन में बैठी थी और उसने चाचा से अनुरोध किया कि कृपया अपने दोस्त के साथ सीट बदल लें ताकि वे एक साथ बैठ सकें और चाचा ने ऐसा किया लेकिन बाद में उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया जिसे मुझे लगा कि टाला जा सकता था या अगर उन्हें यह पसंद नहीं था तो उन्हें सीट बदलने से पहले मना कर देना चाहिए था। तो छोटी सी बात हमारे प्यारे दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का एक और कारण बन गई। वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि तमाम यूजर्स ने कमेंट भी कर रहे हैं।