India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Police For Shami, दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की, वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। बता दे की वर्ल्ड कप की शुरुआती मैंच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अब वर्ल्ड कप में खेलने के दौरान वह अब तक 23 विकेट ले चुके हैं और इस मैच में बुधवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकट को हासिल किया। इस शानदार जीत की वजह से दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से एक मजेदार अपील की है। दिल्ली पुलिस ने X पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि मोहम्मद शमी को गिरफ्तार न करें।

दिल्ली पुलिस ने शानदार अंदाज में दी बधाई

बता दे कि कल के मैच में 398 रनों के लक्ष्य को बनाने वाली भारत ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। वैसे तो न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी कर अपना दम दिखाया, लेकिन मोहम्मद शमी के आगे वह टिक नहीं पाए। मोहम्मद शमी ने लगातार 7 विकेट हासिल किया और बल्लेबाजों को आउट कर दिया। ऐसे में दिल्ली पुलिस में खास अंदाज में शमी को इस जीत की बधाई दी। दिल्ली पुलिस ने X पर लिखा, “मुंबई पुलिस से उम्मीद है आज रात के हमले के लिए आप मोहम्मद शमी के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करेंगे”

मुंबई पुलिस ने भी दिया जवाब

इस तरह के मैसेज को देखने के बाद मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं हटी। मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस का जवाब देते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस आप शमी और कई अन्य सह आरोपियों के खिलाफ अनगिनत लोगों के दिल चुराने का केस दर्ज करने में चूक गए” मुंबई पुलिस ने लोगों को भी सलाह दी है कि दोनों विभाग आईपीसी को अच्छी तरह से जानते हैं और जनता पर भरोसा करते हैं कि वह भी अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाएंगे।

बता दे की सेमीफाइनल्स के इस मैच में विराट कोहली ने अपना पांचवा वनडे शतक हासिल किया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी धुआंधार परफॉर्मेंस कर शतक लगाया। इसके बावजूद मैन ऑफ द मैच का किताब मोहम्मद शमी को ही मिला क्योंकि उनकी गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को जीत हासिल हुई।

 

ये भी पढ़े: